22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंटल एक्सपो महाकुंभ में सम्मानित हुए डॉक्टर प्रभात भास्कर

जिला के जाने माने दंत चिकित्सक डॉ प्रभात भास्कर को इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार स्टेट को कोसी में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छे मुकाम पर पहुंचाने के लिए राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित डेंटल एक्सपो में देश-विदेश से आए सैकड़ों दंत चिकित्सक की उपस्थिति में मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

सहरसा. जिला के जाने माने दंत चिकित्सक डॉ प्रभात भास्कर को इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार स्टेट को कोसी में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छे मुकाम पर पहुंचाने के लिए राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित डेंटल एक्सपो में देश-विदेश से आए सैकड़ों दंत चिकित्सक की उपस्थिति में मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि इंडियन डेंटल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शुभ्रा नंदी, नेपाल डेंटल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एके साह, झारखंड डेंटल काउंसिल के रजिस्टार डॉ शरद कुमार, इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार स्टेट के अध्यक्ष डॉ मुमताज ए हाशमी व इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार स्टेट के सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र ने डॉ प्रभात भास्कर के इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई व शुभकामना दी. कार्यक्रम का आयोजन डेंटल डीलर एसोसिएशन बिहार व इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार द्वारा आयोजित किया गया. कोसी ब्रांच अध्यक्ष डॉक्टर डॉ एसके अनुज व स्टेट रिप्रेजेंटेटिव कोसी ब्रांच डॉ प्रभात भास्कर व डॉ अफगान, डॉ पवन, डॉ अजहर इकबाल, डॉ राहुल ने बिहार के सभी ब्रांच से आए सेक्रेटरी व अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शुभ्रा नंदी, नेपाल के अध्यक्ष डॉ एके साह व झारखंड के रजिस्टार डॉ शरद कुमार को सहरसा में आयोजित बिहार स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस में आने का आमंत्रण दिया. बिहार स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस 13 व 14 दिसंबर को कोसी ब्रांच सहरसा द्वारा आयोजित किया जायेगा. जिसमें पूरे भारतवर्ष के मशहूर प्रख्यात दंत चिकित्सक शिरकत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel