सोनवर्षाराज . नगर पंचायत के मुख्य बाजार में शनिवार को दवा दुकानों में ड्रग इंस्पेक्टर पंकज कुमार भारती द्वारा औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया. निरीक्षण के क्रम में डीआई ने कई दवा की दुकानों में बिकने वाली दवा, लाइसेंस, स्टॉक पंजी, विपत्र व प्रतिबंधित दवाओं की छानबीन करते आवश्यक सुधार का निर्देश दिया. हालांकि कई दवा दुकानदारों ने कहा की कुछ दवा का विपत्र उपलब्ध नहीं होने पर जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय बुलाया है. बताया जाता है कि एमिक्योर कंपनी के नकली दवा उपलब्ध होने की सूचना पर औचक निरीक्षण किया गया. लेकिन विशेष दवा के नकल की खोज के दौरान नकली उत्पाद किसी दुकान से बरामद नही हुआ. इस बाबत ड्रग्स इंस्पेक्टर पंकज कुमार भारती ने कहा कि ऊपर से निर्देश मिलने के बाद उस दवाई की जांच मेडिकल दुकानों में की गयी है. जिन दवा दुकानदारों के दवा का विपत्र नहीं मिला उसने अन्य दुकान में जांच के दौरान विपत्र उपलब्ध करा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है