27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में अनुपस्थित थे ईई आरडब्ल्यूडी, सीएस व डीईओ, पूछा गया स्पष्टीकरण

समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक

सहरसा. समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी की पूर्व की बैठक में दिए गये निर्देश के अनुपालन में एनएच 107 द्वारा ब्लैक स्पॉट्स संबंधित सूची निरीक्षण के बाल उपलब्ध करायी गयी है, जबकि अन्य संबंधित तकनीकी विभागों से सूची अप्राप्त है. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने पथ प्रमंडल ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर परियोजना निदेशक एनएच 107, 327 ई एवं एनएचएआई को एक सप्ताह के अंदर निरीक्षण के बाद सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में सभी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा वाहन दुर्घटना के विरुद्ध सरकारी एंबुलेंस की सेवा को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया, जिससे दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ससमय चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी का सके.

संबंधित तकनीकी विभागों की सड़कों के समुचित संधारण व मरम्मति का निर्देश

सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी को सरकारी विद्यालयों में किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों में और तेजी लाने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विभिन्न सड़कों पर निर्धारित मानक के अनुसार साइनेज की व्यवस्था नहीं होने पर दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, जिसको लेकर कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल ग्रामीण कार्य विभाग, एनएच प्रमंडल, एनएचएआई, बीएसआरसीसीएल को नियमित रूप से सड़क सुरक्षा ऑडिट कराने, गति सीमा के लिए साइनेज लगाने, तीखे मोड़ पर परावर्तक टेप लगाने, आवश्यकतानुसार जेबरा क्रॉसिंग, सड़क किनारे उजली पट्टी का अधिष्ठापन करने, अवैध स्पीड ब्रेकर को हटाने एवं मानक अनुरूप सभी कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. हिट एंड रन के तहत आईआरएडी में दर्शित कुल मामलों में से 116 मामलों का अंतिम रूप से निष्पादन किया जा चुका है. जबकि 21 मामले जीआईसी के यहां निष्पादन की प्रक्रिया में है, जबकि नन हिट एंड रन मामलों के तहत आईआरएडी पर दर्शित मामलों में से एक मामला का अंतिम रूप से समाधान किया गया है. शेष मामलों के यथाशीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया.

समीक्षात्मक बैठक के दौरान विभिन्न तकनीकी विभागों के नियांत्रधीन सड़कों की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में खीरों एवं नगरा मौजा के समीप लगभग चार सौ मीटर के स्ट्रेच में गंडौल बिरौल पथ में परिलक्षित विरूपण, पतरघट से सोनवर्षा पथ में आवश्यकतानुसार मरम्मति कार्य को अविलंब पूर्ण करने एवं पासवान चौक के समीप गड्ढा के संधारण का निर्देश संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों को दिया. इसके अतिरिक्त परिलक्षित रेनक्ट्स, बैजनाथपुर अंडरपास के समीप गड्ढा के यथाशीघ्र संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश संबंधित तकनीकी पदाधिकारी को दिया. एसएच 95 से संबंधित तकनीकी पदाधिकारी को अविलंब साइनेज एवं सड़क सुरक्षा संबंधित शेष कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. परियोजना निदेशक एनएच 107 को आवंटित संपूर्ण कार्य को नवंबर तक समाप्त करने एवं सलखुआ में एसएच 95 के तहत आरओबी के समीप पहुंच पथ का कार्य सितंबर के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश संबंधित तकनीकी पदाधिकारी को दिया. बैठक में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी से कारण पृच्छा का निर्देश दिया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel