विश्व जनसंख्या दिवस पर रमेश झा महिला कॉलेज में हुआ कार्यक्रम सहरसा . रमेश झा महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते प्राचार्य प्रो.डॉ उषा सिन्हा ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस का मुख्य उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या के बारे में लोगों तक जागरुकता फैलाना व जनसंख्या से जुड़े मामलों पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना है. इसमें संसाधन का सही उपयोग, परिवार नियोजन, स्वस्थ्य, शिक्षा, असमानता, गरीबी व सतत विकास जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करना शामिल है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजय कुमार ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि से निपटने के लिए प्रभावी नीतियों एवं वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है. ग्रामीण इलाके में जाकर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जानकारी देना जरूरी है. कार्यक्रम में प्रो नीलेन्द्र पांडेय, अनिल कुमार, डॉ प्रत्यक्षा राज, डॉ वरुण कुमार, डॉ पारुल वर्मा, डॉ अनुजा कुमारी, डॉ भारती सिन्हा, डॉ रीना झा, डॉ बेबी कुमारी, स्वेता शरण, अभिषेक कुमार, वंदना मिश्रा, छात्रा लता कुमारी, पाखी शंकार, दीक्षा झा, कृतिका, नेहा, नीतू लक्ष्मी, डोली, ऋचा, भाग्या सिंह, नूतन कुमारी, चांदनी सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अभय कुमार एक डॉ अजीता प्रियदर्शिनी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है