सिमरी बख्तियारपुर . अनुमंडल अस्पताल की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ युवा क्रांति द्वारा जारी अनशन शनिवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया. संगठन के अध्यक्ष खगेश कुमार अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा बहाल करने से लेकर डॉक्टरों और उपकरणों की नियमित उपलब्धता जैसी मांगों को खगेश कुमार अनशन पर हैं. इसी क्रम में रविवार शाम युवा क्रांति की टीम ने स्टेशन चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे तथा खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा का पुतला दहन कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर वर्षों से अनदेखी हो रही है और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देकर पीछे हट जाते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता गदर कुमार ने की. जिसमें बड़ी संख्या में युवा और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. विमलेश भगत, पंकज निगम, सिंपल, राजा, रौशन, संदीप यादव, अमरजीत यादव और सुधांशु ने कहा कि जब तक अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा. एनएसयूआई नेता मनीष कुमार ने कहा कि जनता की बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कोई अपराध नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द समाधान नहीं करती तो यह जन आंदोलन राज्यव्यापी आंदोलन का रूप ले सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है