सहरसा. मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाले 5वें बिहार थांग-टा स्टेट चैंपियनशिप में जिले के आठ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया स्कूल गेम्स ऑफ इंडिया से एफिलिएटेड है और इसमें राज्य भर के खिलाड़ी अपनी मार्शल आर्ट्स प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. टीम का नेतृत्व कर रहे टीम मैनेजर जे के अमर ने बताया कि थांग-टा एक पारंपरिक मार्शल आर्ट है, जो शारीरिक दक्षता, अनुशासन और आत्मरक्षा के लिए जाना जाता है. खिलाड़ियों ने बीते महीनों से कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास के जरिये इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी की है. प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने जा रही है. डिस्ट्रिक्ट थांग-टा एसोसिएशन सहरसा के अंतर्गत चयनित खिलाड़ियों में सरस्वती कुमारी, नमिता प्रियदर्शिनी, चिंकी कुमारी, शिव प्रकाश, बाबुल कुमार, धीरज कुमार और सत्यम कुमार व टीम कोच ए के मुन्ना शामिल हैं. जिला थांग-टा संघ ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और आशा जताई है कि वे अपने प्रदर्शन से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है