सत्तरकटैया . शुक्रवार को सत्तर व भेलवा पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय खदियाही व प्राथमिक विद्यालय भेलवा स्थित मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. भेलवा में शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. वहीं सत्तर में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी. मतदान का जायजा लेने एसडीओ श्रेयांश तिवारी व नगर आयुक्त प्रकाश झा तथा डीएसपी अलोक कुमार पहुंचे थे. सुबह में तेज बारिश के बावजूद भी मतदान केंद्र पर मतदाता समय से पूर्व ही पहुंच गये थे. बारिश व धूप को देखते हुए मतदान केंद्र पर पंडाल बनाया गया था. मतदान केंद्र का निरीक्षण मजिस्ट्रेट दल द्वारा लगातार की जा रही थी. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रोहित कुमार साह ने बताया कि सत्तर पैक्स में 4488 व भेलवा में 1501 मतदाताओं को मतदान करना था. जिसमें सत्तर में शाम पांच बजे के बाद भी मतदान जारी रहा. वहीं भेलवा में शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया. भेलवा में 896 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया. बीडीओ ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद ही शाम आठ बजे से महंथ सरयुग दास उच्च विद्यालय मेनहा स्थित मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती की जायेगी. देर रात तक दोनों पैक्स का परिणाम की घोषणा होने की संभावना जतायी जा रही है. इधर सत्तर पैक्स में अरविंद यादव व संतोष कुमार सज्जन तथा भेलवा में अनिता देवी व बबलू कुमार के बीच सीधी टक्कर दिखाई दे रही है. दोनों पैक्स के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा पेश कर रहे हैं. वहीं समर्थकों द्वारा जीत हार का गणना की जा रही है. ………………………………………………………………………….. पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न 58.78 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग कहरा नगर निगम क्षेत्र के सुलिंदाबाद में शुक्रवार को एक पैक्स अध्यक्ष और दो पैक्स कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव प्रशासनिक देख रेख में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सुलिंदाबाद पूर्वी मदरसा में बने तीन मतदान केंद्र पर कुल 1475 मतदाताओं में से 867 यानि 58.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त पुलिस बलों के साथ महिषी अंचलाधिकारी अनिल कुमार और सौरबाजार अंचलाधिकारी विद्याचरण को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. वहीं चुनाव कार्यों को सदर एसडीओ श्रेयांस तिवारी ने भी मतदान केंद्र पर पहुंच मतदान से संबंधित जानकारी ले मौजूद मतदानकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मालूम हो कि सुलिंदाबाद पैक्स चुनाव में पैक्स अध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि दो पैक्स कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं. फोटो – सहरसा 22 – चुनाव का जायजा लेते सदर एसडीओ, मजिस्ट्रेट और सौर बाजार सीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है