23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठन की मजबूती व जनसंपर्क के माध्यम से ही चुनावी सफलता संभव : मंत्री

नगर पंचायत के राणी सती मंदिर रोड स्थित मैरिज हॉल में जदयू पार्टी की ओर से पंचायतवार बीएलए-2 सदस्यों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया.

जदयू पार्टी की ओर से पंचायतवार बीएलए 2 सदस्यों की अहम बैठक का आयोजन सोनवर्षाराज. नगर पंचायत के राणी सती मंदिर रोड स्थित मैरिज हॉल में जदयू पार्टी की ओर से पंचायतवार बीएलए-2 सदस्यों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि संगठन की मजबूती और जनसंपर्क के माध्यम से ही चुनावी सफलता संभव है. बीएलए-2 सदस्य मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और बूथ स्तर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचायें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक जनकल्याणकारी घोषणाएं की हैं. हाल ही में सरकार ने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त योजना लागू की. जिससे आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. इसके साथ ही वृद्धावस्था पेंशन योजना की राशि में भी बढ़ोतरी की गयी है. जो सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है, अब राज्य के बुजुर्गों को अधिक सहायता मिल रही है. जिससे उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिलेगी. मंत्री ने कहा कि नल-जल, हर घर शौचालय, सड़क निर्माण, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य सुविधा समेत कई योजनाओं के माध्यम से सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. बैठक में विधानसभा प्रभारी सुजो मेहता, बीएलए 2 प्रभारी मुकेश जैन, संगठन प्रभारी भगवान चौधरी, बनमा प्रखंड अध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह, नंदकिशोर झा पप्पू, दिनेश सिंह, संजय विश्वास, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मुन्ना, पंसस चंदन ठाकुर, हरदेव मुखिया, देहद पंचायत अध्यक्ष पंकज कुमार, पिंकू मंडल, बाबु साहेब मंडल, धीरेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, रौशन सिंह सहित बीएलए-2 सदस्य, पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड स्तरीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel