26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत बाजार में 12 घंटे भी नहीं होती बिजली आपूर्ति बहाल, उपभोक्ताओं में आक्रोश

नगर पंचायत बाजार में 12 घंटे भी नहीं होती बिजली आपूर्ति बहाल, उपभोक्ताओं में आक्रोश

विभाग के जेई आपातकालीन समय में भी नहीं उठाते हैं आम लोगों का फोन नवहट्टा . नगर पंचायत नवहट्टा के बाजार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है. यहां प्रतिदिन मात्र कुछ घंटों के लिए ही बिजली उपलब्ध हो रही है. जबकि कई बार 4 घंटे में से 12 घंटे भी लगातार सही से बिजली नहीं रहती है. इससे स्थानीय व्यवसायियों और आम नागरिकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता स्थानीय बिचौलियों के माध्यम से निजी स्वार्थ में लिप्त रहते हैं. जिसके कारण नियमित और सुचारु बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. विभागीय लापरवाही से जनता में भारी नाराजगी है. बाजार के एक व्यापारी दीपक राय ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही अब चरम पर पहुंच चुकी है. बिना किसी सूचना के दो-दो, तीन-तीन घंटे तक बिजली गायब रहती है. जबकि आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति सामान्य रहती है. पैक्स अध्यक्ष हरेराम पासवान ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर है. शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो जन आंदोलन किया जायेगा. बिजली कटौती के कारण बाजार की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. दुकानों में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद हो जाते हैं, जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. इसके अलावा भीषण गर्मी में आम जनता को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से तत्काल स्थिति सुधारने की मांग की है. यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं. समस्या है कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता आम लोग से लेकर किसी का फोन ही नहीं उठाते हैं. कई बार तो आपातकालीन स्थिति में भी जेई फोन नहीं उठाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel