21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेंटेंनेंस कार्य को लेकर चार दिनों तक 4 घंटा बाधित रहेगी बिजली

मेंटेंनेंस कार्य को लेकर चार दिनों तक 4 घंटा बाधित रहेगी बिजली

सौरबाजार . मेंटेंनेंस कार्य को लेकर सौरबाजार फिडर से आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में 15 से 18 जुलाई तक सुबह 6 बजे से 10 बजे तक यानी 4 घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस अवधि में फीडर में मेंटेनेंस जैसे नये पोल लगाने का कार्य एवं तार को बदल कर नया तार लगाने कार्य के लिए सौरबाजार एवं पतरघट प्रखंड अंतर्गत सौरबाजार विद्युत शक्ति उपकेंद्र एवं पतरघट विद्युत शक्ति उपकेंद्र से जुड़े फीडर के संबंधित क्षेत्र सौरबजार, समदा, सिलेट, अजगैबा, चंदौर पूर्वी एवं पश्चिमी, बखरी, बैजनाथपुर व् बराही क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उपभोक्ता बिजली संबंधी आवश्यक कार्य इस अवधि से पूर्व निपटा लें, ताकि किसी प्रकार की होने वाली अनावश्यक परेशानी से बच सके. इस आशय की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी. सर्पदंश से बालिका की मौत सौरबाजार . थाना क्षेत्र सुहथ पंचायत स्थित 9 में रविवार की देर रात्रि सर्पदंश से 15 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बालिका रविवार की देर रात्रि घर के पीछे चापाकल से पानी लेकर आ रही थी. उसी दौरान अंधेरा में सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजन अंधविश्वास के चक्कर में झाड़फूंक करवाने लगे. वहीं बालिका ने दम तोड़ दिया. बालिका की मौत के बाद परिजन में कोहराम मच गया. मृतका सुहथ वार्ड 9 निवासी पालन साह की 15 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर जरूरी कार्रवाई की. हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel