22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना से समाज में आयेगी समानताः डॉ लुतफुल्लाह

जनता दल यू के जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ मो लुतफुल्लाह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना की जमकर तारीफ की.

सहरसा. जनता दल यू के जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ मो लुतफुल्लाह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस योजना से खासकर दलित, पिछड़े, अति पिछड़े समाज की बेटियों का आत्मसम्मान बढ़ेगा एवं समाज में समानता आयेगी. यह कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस सोच का परिणाम है, जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी गरिमा के साथ जीने का अधिकार मिलना चाहिए. विवाह मंडप भवनों का निर्माण स्थानीय स्तर पर सामूहिक आयोजनों को बढ़ावा देगा. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए विवाह आयोजन को सरल एवं सम्मानजनक बनाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये साबित कर दिया कि सामाजिक न्याय केवल नारों से नहीं धरातल पर काम करके मिलता है. उन्होंने कहा कि इस कन्या विवाह मंडप भवन के संचालन का जिम्मा जीविका दीदियों को सौंपा गया है. जो ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर और भी ज्यादा सशक्त करने का काम करेगा. खासकर गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करने के मकसद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चला रही है. इस योजना के तहत गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 60 हजार रुपए से कम है वैसे परिवारों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. वहीं भूतपूर्व सैन्य कर्मियों की पुत्री के विवाह के लिए 15 हजार रुपए की अनुदान राशि दी जाती है. वहीं स्वतंत्रता सेनानी की पौत्री, नतिनी की शादी के लिए अनुदान योजना के तहत राज्य सरकार स्वतंत्रता सेनानियों की तीसरी पीढ़ी की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel