24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोककला, नैतिक मूल्यों व अभिव्यक्ति कौशल से बच्चों को जोड़ने की हुई कोशिश

बिहार सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित संस्था किलकारी बाल भवन में नाट्य प्रदर्शन टीम किलकारी बिहार बाल भवन, पटना के नाटक विधा के बच्चों ने बुधवार को प्रस्तुति दी.

किलकारी बाल भवन में अनुभवी रंगमंचीय टीम ने बच्चों को प्रशिक्षित कर दी प्रस्तुति

सहरसा. बिहार सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित संस्था किलकारी बाल भवन में नाट्य प्रदर्शन टीम किलकारी बिहार बाल भवन, पटना के नाटक विधा के बच्चों ने बुधवार को प्रस्तुति दी. इसका उद्देश्य बच्चों को हमारी लोककला, नैतिक मूल्यों एवं अभिव्यक्ति कौशल से जोड़ना है. बिहार बाल भवन किलकारी परिसर में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित हुई. इस आयोजन में पटना से आयी एक अनुभवी रंगमंचीय टीम ने बच्चों को प्रशिक्षित कर, उनके साथ मिलकर प्रस्तुति तैयार की. निर्देशक अभिषेक राज के निर्देशन में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. जिसमें राज्य मुख्यालय पटना किलकारी के आरपी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया. राज्य मुख्यालय पटना किलकारी के आरपी सुधीर कुमार, किलकारी सहरसा के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती, एएओ विश्विजय झा, एपीओ मधु कुमारी, सीआरपी सोनम कुमारी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. गोपी गवैया, बाघा बाजिया केवल एक कहानी नहीं थी. यह एक सीख थी की चतुराई, सच्चाई एवं एकता से किसी भी मुश्किल को हराया जा सकता है. इस कार्यक्रम ने बच्चों के भीतर छिपी कला एवं आत्मबल को मंच दिया. प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने कहा कि इस अवसर पर पटना से आई पूरी टीम, हमारे मार्गदर्शकों, आयोजकों एवं सबसे बढ़कर बच्चों को धन्यवाद देते हैं कि वे पूरे समर्पण एवं ऊर्जा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया. उन्होंने कहा कि बिहार बाल भवन किलकारी,सहरसा सदैव प्रयासरत रहेगा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से अपने बच्चों को मंच दें. जहां वे सीखें, समझें एवं निखरें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel