24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुपस्थित एई ग्रामीण कार्य प्रमंडल सहरसा व सिमरी बख्तियारपुर से मांगा स्पष्टीकरण

अनुपस्थित एई ग्रामीण कार्य प्रमंडल सहरसा व सिमरी बख्तियारपुर से मांगा स्पष्टीकरण

डीएम ने की सड़क सुरक्षा अनुपालन को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा सहरसा . जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा के तहत वर्णित प्रावधानों के अनुपालन को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग व सिमरी बख्तियारपुर परियोजना निदेशक एनएच एआई107, 327 ई द्वारा ब्लैक स्पॉट्स संबंधित सूची व चिह्नित स्थलों पर आवश्यकतानुसार सुरक्षात्मक कार्रवाई की गयी है. समीक्षा के क्रम में नगर निकाय क्षेत्र के कुछ स्थलों पर सड़क सुरक्षा नियम के अवहेलना संबंधित मामला संज्ञान में आने के फलस्वरूप जिला परिवहन पदाधिकारी व यातायात उपाधीक्षक को संयुक्त रूप से ऐसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ऐसे तत्वों के विरुद्ध नियमानुसार आर्थिक दंड की भी कार्रवाई की जायेगी. परिवहन कार्यालय द्वारा राजस्व संग्रहण समीक्षा क्रम में यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्रवाई एवं आर्थिक दंड के लिए नियमित रूप से चेकिंग अभियान क्रियान्वयन का निर्देश दिया. हिट एंड रन के तहत परिलक्षित मामले से संबंधित प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा भुगतान समीक्षा क्रम में कुल 116 मामलों में मुआवजा भुगतान होने के संबंध में जानकारी दी गयी. शेष मामलों को भी यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. नन हिट एवं रन मामले के तहत वर्तमान में एक मामला निष्पादित किया गया है. बैठक में एनएच 327 ई के तहत सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के बिहरा एवं पटोरी में संदर्भित परियोजना के वर्तमान प्रगति की समीक्षा गयी एवं परिलक्षित बाधाओं के समुचित निदान एवं पटोरी में शेष कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी, तकनीकी पदाधिकारी को दिया. बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल सहरसा व सिमरी बख्तियारपुर अनुपस्थित पाये गये. जिसके कारण संबंधित कार्यपालक अभियंता से कारण पृच्छा किया गया. बैठक में अपर समाहर्ता निशांत, एसडीओ सदर श्रेयांश तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी अभिनव भास्कर सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel