एससी एसटी की जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक सहरसा . अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सोमवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सांसद प्रतिनिधि, विधायक, सदस्य, पुलिस अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, विशेष लोक अभियोजक एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में न्यायालय के समक्ष हत्या, बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में पीड़ितों का पक्ष सही ढंग से उपस्थापित कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए विशेष लोक अभियोजक को निर्देश दिया गया. माह मार्च व मई में आरोप गठन, सजा की संख्या शून्य पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं विशेष लोक अभियोजक को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्देश दिया कि न्यायालय के समक्ष पूर्ण तैयारी कर पक्ष रखना सुनिश्चित करें. जिला कल्याण पदाधिकारी ने सूचित किया कि हत्याकांड के मामलों में 24 मृतक के आश्रितों को मई तक पेंशनादि का भुगतान किया गया है. इसी प्रकार गत बैठक के बाद आलोच्य अवधि नौ मार्च से 10 जून तक कुल 90 पीड़ितों को मुआवजा राशि कुल 6118330 का भुगतान किया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दर्ज मामलों में त्वरित कार्रवाई कर मुआवजा भुगतान एवं अन्य लाभ देने की कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है