सहरसा . भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तहत स्थायी प्रधानाचार्य नियुक्त किये जाने पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के पूर्व प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कुलपति प्रो.डॉ विमलेंदु शेखर झा का आभार जताते नवनियुक्त प्रधानाचार्यों को बधाई व शुभकामनाए दी. श्री सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्यों के पदस्थापन में जिस तरह पारदर्शिता बरती गयी, वह अतुलनीय एवं अनुकरणीय है. अब इन कालेजों में शैक्षणिक व प्रशानिक व्यव्स्था सुदृढ होगी व रुके हुए कार्य को गति मिलेगी. कुलपति डॉ वीएस झा के कार्यकाल में शिक्षकों, छात्रों व विश्वविद्यालय हित में कई उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं. शिक्षकेत्तर कर्मचारी की समस्या के समाधान के लिए कुलपति स्वयं चिंतित हैं. कुलपति डॉ झा ने आश्वासन दिया है कि शिक्षकों का प्रोन्नति से संबंधित कार्य निष्पादन के बाद शिक्षकेत्तर कर्मी की समस्या का समाधान होगा. कुलपति ने आरएमएम लॉ कालेज सहरसा में पूर्णकालीन व्याख्याता के पद स्वीकृति का प्रस्ताव सरकार को भेजकर कुलाधिपति से भी इस कालेज के संदर्भ में बात की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है