कहरा .अंचलाधिकारी कहरा सौरभ कुमार द्वारा अपने ही एक महिला कर्मी निम्नवर्गीय लिपिक चांदनी कुमारी को सोमवार संध्या पांच बजे अपराह्न में अपने वेश्म में बुलाकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके विरोध में मंगलवार को अंचल कर्मी सहित प्रखंड कर्मियों ने प्रखंड मुख्यालय के आगे अंचलाधिकारी सौरभ कुमार के विरोध में विरोध-प्रदर्शन कर प्रखंड सह अंचल के प्रधान सहायक अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सभी ने कार्य का बहिष्कार किया. अंचल के अन्य कर्मियाें ने भी अंचलाधिकारी सौरभ कुमार पर बराबर अंचल कर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. पीड़ित चांदनी कुमारी निम्न वर्गीय लिपिक ने समाहरणालय संघ एवं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा से भी इसकी शिकायत की है. महासंघ जिला मंत्री शरद कुमार ने कहा कि कहरा अंचलाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग के निर्गत निदेश के आलोक अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ व्यवहार करने की बात कही है. वहीं महासंघ अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, उपाध्यक्ष ललित नारायण मिश्रा, समाहरणालय संघ मंत्री समरेंद्र सिंह, अध्यक्ष रमण कुमार, सूरज कुमार ने कहा कि कहरा अंचलाधिकारी अपने व्यवहार में सुधार लाएं. संबंधित कर्मी से माफी मांगे अन्यथा जिला भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है