सहरसा . गुरुवार को सहरसा बस्ती मसरफ चौक स्थित वार्ड पार्षद के दरवाजे पर महिला थानाध्यक्ष सुजाता रानी ने वार्ड पार्षद की अध्यक्षता में महिलाओं की एक सभा की. सभा में महिलाओं को बताया गया है कि आए दिन लड़की के फोटो व वीडियो को गलत ढंग से वायरल करना, लड़की के सुसराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करना व उनके हक हुकूक को लेकर थानाध्यक्ष सुजाता रानी ने विस्तार से जानकारी देते जागरूक किया. उन्होंने कहा कि आप सभी अपने बच्चे, बच्चियों पर ध्यान दें. बच्चे मोबाइल रखते है तो उस पर कड़ी निगाह रखें. महिलाओं को कोई भी परेशानी आए तो उनसे जरूर संपर्क करें. कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए महिला थानाध्यक्ष ने वार्ड पार्षद मो अकबर हुसैन को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है