23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तेलवा में उत्सवी माहौल

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तेलवा में उत्सवी माहौल

डीएम ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा महिषी. क्षेत्र के महंथ दाहौर दास कबीर उच्च विद्यालय तेलवा परिसर में आगामी 23 जनवरी को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर उत्सवी माहौल बना है. कार्यक्रम स्थल विद्यालय परिसर में मनरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. पीओ प्रमोद प्रियदर्शी ने जानकारी देते बताया कि खेल परिसर के निर्माण में नौ लाख चौरासी हजार 621 रुपये खर्च किये जायेंगे. मैदान से सटे पूरब में हेलीपैड निर्माण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. हेलीपैड को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेरीकेटिंग कराया गया है. पश्चिमी कोसी तटबंध के जलई थाना से कार्यक्रम स्थल तक तेलवा लिलजा पथ को जिलाधिकारी के निर्देश पर पक्कीकरण का कार्य कराया जा रहा है. प्रतिनियुक्त संवेदक अतहर अली व मदन सिंह ने जानकारी देते बताया कि तेलवा लिलजा पथ के संवेदक वर्षों पूर्व कार्य को छोड़ पलायन कर गया था. तत्काल जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यक्रम स्थल तक आपदा मद से सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र के लोगों के लिए पिछले कई दिनों से प्रखंड, अंचल व मनरेगा कार्यालय कर्मी के द्वारा आरटीपीएस काउंटर खोल जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन, आवास योजना, जॉब कार्ड सहित अन्य योजनाओं का आवेदन ले त्वरित निष्पादन किया जा रहा है. विद्यालय भवन की मरम्मति व रंग-रोगन का कार्य कर आकर्षक बनाया जा रहा है. गुरुवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेते समय पूर्व सभी कार्य पूर्ण कराने की बात कही. स्थानीय विधायक गुंजेश्वर साह से भी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की. मौके पर डीडीसी संजय कुमार निराला, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अनिल कुमार, जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी, जदयू नेता व पूर्व प्रत्याशी राजकुमार साह, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel