सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड नंबर 2/12 निवासी रामावतार साह और उनके पड़ोसी दियाद बिंदेश्वरी साह के बीच बीते दिनों कचरा फेंकने को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए. साथ ही दोनों पक्षों के लोगों के संपत्ति का भी नुकसान हुआ. जिसके बाद दोनों की ओर से दिए गए शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. एक पक्ष के रामावतार साह ने बताया कि शंकर साह के पुत्र ने उनके आंगन में कचरा फेंका था. मना करने पर मारपीट करते लूटपाट मचाई गई. वहीं उनके पुत्र पर बाइक भी चढ़ा दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष के बिंदेश्वरी साह ने बताया कि घर में बैठे हुए थे. ऐसे में पड़ोसी धीरज साह, संतोष कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य लोगों ने मारपीट किया एवं लूटपाट मचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है