प्रतिबंधित कफ सिरप तस्कर को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हुआ था हमला
सौरबाजार. प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने गयी सौरबाजार पुलिस पर तस्करों और उनके सहयोगियों द्वारा हमला किए जाने के बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत स्थित सखुआ गांव के 15 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है. और बचे नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कोरेक्स तस्कर के घर छापेमारी करने गयी थी. वहां से कोरेक्स बरामद कर वापस जाने के दौरान कई निर्दोष महिला और पुरुष की बेवजह पिटाई कर दी. जिसके आक्रोश में ग्रामीणों के साथ मामूली बहस हुई थी. मामला दर्ज करने में भी पुलिस कई निर्दोष लोगों पर मामला दर्ज कर दिया है. आश्चर्य की बात तो यह है कि जो लोग पंजाब हरियाणा जैसे दूसरे प्रांत में हैं, वहां वे मजदूरी कर रहे हैं, यहां उनपर पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि जो लोग इस मामले में दोषी हैं, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए और निर्दोष लोगों को उचित न्याय मिलना चाहिए. साथ ही पुलिस द्वारा की गयी गतिविधियों की भी जांच कर बेवजह निर्दोष लोगों की पिटाई करने वाले पुलिस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है