23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैस सिलिंडर लीकेज से लगी आग, चार परिवार का आशियाना जलकर राख

प्रखंड अंतर्गत कैदली पंचायत के वार्ड संख्या एक में मंगलवार की दोपहर गैस सिलिंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गयी.

लगभग पांच लाख से अधिक का हुआ नुकसान, पीड़ित परिवारों ने सरकारी सहायता की लगायी गुहार

नवहट्टा. प्रखंड अंतर्गत कैदली पंचायत के वार्ड संख्या एक में मंगलवार की दोपहर गैस सिलिंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गयी. इस आगजनी की चपेट में चार परिवार छुहतरु राम, संतोष राम, मंतोष राम और अनोज राम के आशियाने जलकर पूरी तरह राख हो गये. घरों के साथ-साथ उसमें रखा सारा सामान भी खाक हो गया. स्थानीय समाजसेवी अशोक यादव ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब एक परिवार के सदस्य खाना बना रहे थे. अचानक सिलिंडर पाइप से गैस लीक होकर आग की चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते आग ने आसपास के अन्य तीन घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस भीषण अग्निकांड में चारों परिवारों के घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गये. घर में रखे बिस्तर, अनाज, लकड़ी की कोठी, अलमारी, जरूरी कागजात, महिलाओं के आभूषण, बच्चों के कपड़े व पुस्तकें तथा अन्य घरेलू सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गयी. साथ ही लगभग 25 हजार रुपये नकद राशि भी जलकर राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इस हादसे में लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है. पीड़ित परिवार के पास रहने के लिए कोई छत नहीं बचा है. वे खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो गये हैं. प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से अविलंब आर्थिक सहायता, भोजन, कपड़ा और पुनर्वास की मांग की है. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि घटना का निरीक्षण कर पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा एवं राहत दी जाये, ताकि वे फिर से अपने जीवन को सामान्य रूप से शुरू कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel