21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले आइस्क्रीम और कोल्डड्रिंक का मजा लिया, फिर कर ली चोरी

पहले आइस्क्रीम और कोल्डड्रिंक का मजा लिया, फिर कर ली चोरी

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी चौक के समीप शुक्रवार को अज्ञात चोरों ने एक जेनरल स्टोर दुकान को अपना निशाना बनाया है. जिसको लेकर पीड़ित दुकानदार मो. रियाज अहमद उर्फ बबलू ने बताया कि सुबह जब दुकान खोलने आया और दुकान खोलकर अंदर गया तो देखा कि समान सब बिखरा पड़ा है. अज्ञात चोरों ने सबसे पहले दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के केबल को काट दिया. फिर दुकान के ऊपर छत में लगे एस्वेस्टस को काट दिया. उसके बाद चोर ऊपर से दुकान में दाखिल हो गया और दुकान के पीछे गोदाम में लगे ताला को तोड़ दिया. गोदाम के अंदर दाखिल होकर आइस्क्रीम के काउंटर पर पहले बैठकर आइस्क्रीम और कोल्डड्रिंक का मजा लिया. जिसके बाद जाते-जाते लगभग 6 हजार का आइस्क्रीम और कोल्डड्रिंक चुरा कर अपने साथ ले गया. उसके बाद चोरी की सूचना सदर थाना के पुलिस को दी गयी. जहां सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी. ……………………………………………………………………………… घर से मोबाइल की चोरी सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के राधा नगर कबीर चौक वार्ड नंबर 13 निवासी श्याम किशोर सिंह के पुत्र ऋतुराज सिंह ने अपने घर से मोबाइल की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा कि शुक्रवार की सुबह बाथरूम जाने के लिए उठे. दरवाजा खोलकर बाथरूम चले गये. जब वापस आए तो देखा कि घर में रखे उनके मोबाइल की चोरी हो गयी है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. …………………………………………………………………………………… स्कूटी की चोरी सहरसा . जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के आरण गांव निवासी व वर्तमान में जिला पंचायती राज कार्यालय में क्लर्क के पद पर नियुक्त स्व नंदकिशोर यादव के पुत्र अनीश कुमार ने साला की पत्नी के नाम से संचालित स्कूटी की चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे अपने साला की पत्नी आरती के नाम से खरीदी गयी स्कूटी पीवी 07 एजी 6250 से कार्यालय पहुंचे थे. देर शाम कार्यालय से जब वापस निकले तो देखा कि स्कूटी की चोरी हो गयी है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ………………………………………………………………………………. मोबाइल छीन फरार हुए अपराधी सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के गोकुल चौक वार्ड नंबर 18/32 निवासी ज्योतिष ठाकुर के पुत्र ऋषि वत्स ने बाइक सवार अपराधियों द्वारा मोबाइल की छिनतई कर फरार हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि स्थानीय रमेश झा महिला कॉलेज के समीप फोन पर बात करते पैदल घर जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर नया बाजार की तरफ फरार हो गया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel