22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

216 फीट कांवर यात्रा को लेकर बाबा मटेश्वर धाम में हुआ ध्वजारोहण

216 फीट ऊंची विशाल और भव्य कांवर यात्रा की सफलता के लिए मंगलवार को बाबा मटेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में विधिवत ध्वजा पूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सिमरी बख्तियारपुर. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाद्र मास की द्वितीय रविवार अर्थात 14 अगस्त को आयोजित होने वाली 216 फीट ऊंची विशाल और भव्य कांवर यात्रा की सफलता के लिए मंगलवार को बाबा मटेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में विधिवत ध्वजा पूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ध्वजा पूजन वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के अनुसार संपन्न हुआ. इसी के साथ कांवर यात्रा की तैयारियों का शुभारंभ हो गया है. मंदिर परिसर में श्रद्धालु बोल बम के जयघोष के साथ उपस्थित रहे और आयोजन में आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला. कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा बाबा मटेश्वर की असीम कृपा और प्रेरणा से निकाली जा रही है. महादेव की विशेष कृपा से इस बार की कांवर यात्रा एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा में श्रद्धालुओं की भागीदारी पहले से अधिक व्यापक होने की उम्मीद है और व्यवस्था को उसी अनुरूप सशक्त और अनुशासित बनाया जायेगा. इस मौके पर शिवेंद्र पोद्दार, बिजली सिंह, विनोद साह, अमन गुप्ता, विनोद सिंह, बमबम गुप्ता, टुनटुन सिंह, सिकेंद्र साह, कृष्ण कन्हैया, हर्ष यादव, नीरज रजक, दुलारचंद ठाकुर, संतोष पंडित, हरेराम झा, दीपक सिंह समेत कई गणमान्य श्रद्धालु एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel