27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर 8.30 बजे होगा झंडोत्तोलन, बैठक में लिया निर्णय

जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस आयोजन की पूर्व तैयारी से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया.

डीएम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस आयोजन पूर्व तैयारी को लेकर हुई बैठक

सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस आयोजन की पूर्व तैयारी से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर नगर क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे वीर कुंवर सिंह चौक, इंदिरा गांधी चौक, आंबेडकर चौक, रिफ्यूजी चौक, विश्ववरैया चौक सहित कुल छह स्थलों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा. नगर निगम को इन स्थलों एवं प्रतिमाओं के साफ सफाई का कार्य ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया. इनमें मुख्य झंडोत्तोलन स्टेडियम में 8.30 बजे पूर्वाह्न, आयुक्त कार्यालय में 9.10 बजे पूर्वाह्न, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में 9.20 बजे पूर्वाह्न, समाहरणालय में 9.30 बजे पूर्वाह्न, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 9.40 बजे पूर्वाह्न, विकास भवन में 9.50 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल कार्यालय सदर में 10.05 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय सदर में 10.15 बजे पूर्वाह्न, पुलिस लाइन में 10.45 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन होगा. इसके बाद सभी पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के निर्धारित महादलित टोलों में संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ, बुजुर्ग नागरिक द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराया जायेगा. नगर आयुक्त, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, नगर परिषद एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसके सुचारु संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. परेड मैदान सजाने का कार्य नजारत उप समाहर्ता, सार्जेंट मेजर के पर्यवेक्षण में किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुड समेटेरियन को पुरस्कृत किया जाना प्रस्तावित है. जिसको लेकर सूची सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं अन्य संबंधित को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं भवन प्रमंडल को स्वतंत्रता दिवस आयोजन संबंधित निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, अपर समाहर्ता निशांत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेयांश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी अमित कुमार, नजारत उप समाहर्ता सुरभि, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, समाजसेवी कुमार हीरा प्रभाकर, डॉ अबुल कलाम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel