कहरा. भारत माला परियोजना के तहत बनगांव में बन रही सड़क के चौड़ीकरण को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण के दौरान सड़क किनारे सरकारी पेड़ को भी वन विभाग के द्वारा बिना एनओसी के काटने की शिकायत पर गुरुवार को जिला वन विभाग के अधिकारियों ने स्थलीय जांच की. जांच के पहले दिन गुरुवार को बनगांव-सुपौल मुख्य सड़क के किनारे एक सरकारी सागवान का पेड़ कटा पाया. जिसके बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ के क्रम में पाया गया कि भारत माला परियोजना के तहत बन रही सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए नियुक्त दंडाधिकारी सह कहरा अंचलाधिकारी सौरभ कुमार और भारत माला परियोजना के स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से पेड़ कटाने की बात सामने आयी. जिसको जांच करने पहुंचे वन विभाग के सर्किल आफिसर सुबोध कुमार ने कलमबद्ध करते कटे पेड़ का साक्ष्य एकत्र किया. इस संबंध में जांच अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपी जायेगी. जिसमें कटे पेड़ की विभाग द्वारा तैयार एनओसी लिस्ट में मिलान करने के बाद ही संबंधित दोषी के खिलाफ विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है