सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के देहद पंचायत स्थित पंचायत भवन में मंगलवार पंचायत खेल क्लब का गठन किया गया. पंचायत की मुखिया रेणु देवी व पंचायत सचिव रजनीश कुमार की मौजूदगी में आमसभा के माध्यम से खेल क्लब के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए कालेश्वर कुमार, सचिव पद के लिए गौरव कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष पद के लिए भास्कर कुमार सिंह का चयन किया गया. मालूम हो कि खेल संस्कृति के सर्वांगीण विकास को लेकर बिहार सरकार की खेल अब गांव की ओर योजना के तहत सभी पंचायतों में क्लब का गठन किया जा रहा है, ताकि पंचायत स्तर पर भी खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है