डीएम ने समाहरणालय संवर्ग के उच्च, निम्न वर्गीय व संविदा लिपिकों के कुल 49 कर्मचारियों का किया तबादला सहरसा . समाहरणालय संवर्ग के 49 कर्मियों का तबादला डीएम दीपेश कुमार ने किया है. तबादला होने वालों में चार सहायक प्रशासी पदाधिकारी, आठ प्रधान लिपिक, 18 उच्चवर्गीय लिपिक, 15 निम्नवर्गीय लिपिक व चार संविदा लिपिक हैं. जारी पत्र में कहा कि प्रोन्नति के बाद पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत सहायक प्रशासी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक व तीन वर्ष या उससे अधिक समय से कार्यालयों में पदस्थापित कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. सहायक प्रशासी पदाधिकारी शहनाज बेगम का जिला पंचायत, जगदीश रजक का जिला आपदा प्रबंधन शाखा, महेन्द्र राम का जिला विकास शाखा व अशोक चौधरी का अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर में तबादला किया गया है. प्रधान लिपिक इंद्रभूषण कुमार को जिला विधि शाखा, प्रमोद कुमार झा को जिला कोषागार, शिवजी शर्मा को प्रखंड कार्यालय पतरघट, मृत्युंजय लाल दास को जिला नीलाम पत्र शाखा, अमीन राम को प्रखंड कार्यालय बनमा ईटहरी एवं विलास बैठा को प्रखंड कार्यालय सलखुआ में पदस्थापित किया गया है. प्रधान लिपिक समरेंद्र सिंह को भूअर्जन पुनर्वासन एवं पुर्नव्यस्थापन प्राधिकार व नाथो राम को प्रखंड कार्यालय सत्तरकटैया में पदस्थापित किया गया है. उच्चवर्गीय लिपिक प्रवेश चौधरी का सदर अनुमंडल, पंकज कुमार सिंह का जिला विधि शाखा, विभाष सिंह का जिला योजना, रेखा सिंह का सदर अनुमंडल, विमल कुमार का अंचल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, संतोष कुमार का भूअर्जन, अनिल कुमार का जिला निर्वाचन, राज कुमार रमण का अंचल कार्यालय पतरघट, रमेश कुमार मंडल का प्रखंड कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर, अभिषेक ठाकुर का जिला नजारत, सतीश कुमार का जिला स्थापना, राकेश कुमार का जिला भूअर्जन, राजू कुमार महतो का जिला अभिलेखागार, कामाख्या नारायण राय का बनमा ईटहरी अंचल, शंभु प्रसाद गुप्ता का प्रतिनियुक्त आयुक्त कोसी प्रमंडल कार्यालय, विजय कुमार का सौरबाजार प्रखंड एवं आदित्य राज का जिला स्थापना कार्यालय में तबादला किया गया है. निम्नवर्गीय लिपिक बेबी कुमारी का सदर अनुमंडल, मनीष कुमार का जिला विकास शाखा, नंदकिशोर रवि का जिला विधि शाखा, सुमन साह का नवहट्टा अंचल, राजेश कुमार का सोनवर्षा अंचल, मनोज साह का सदर अनुमंडल, आलोक कुमार का पतरघट प्रखंड, चंदन कुमार का कहरा अंचल, शिखा कुमारी जिला राजस्व, बिक्रम कुमार का बनमा ईटहरी अंचल, रविकांत कुमार का कहरा अंचल, मनीष कुमार का सोनवर्षा प्रखंड, रंजीत कुमार का सदर अनुमंडल, पिंटू कुमार यादव का बनमा ईटहरी अंचल एवं विकास किस्कू का सोनवर्षा अंचल कार्यालय में पदस्थापन किया गया है. संविदा लिपिक कपलेश्वर प्रसाद को सोनवर्षा प्रखंड, बैद्यनाथ यादव को जिला आपूर्ति, अनिल कुमार सिंह को कहरा अंचल एवं कौशल किशोर को पतरघट अंचल कार्यालय में पदस्थापित किया गया है. डीएम ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर योगदान नहीं देने पर 10 जुलाई से स्वतः विरमित समझे जायेंगे. स्थानांतरित कर्मियों को जुलाई माह का वेतन नव पदस्थापित कार्यालय से मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है