कनीय विद्युत अभियंता में थाने में दिया आवेदन सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के लगमा पंचायत में विद्युत प्रशाखा दल ने छापेमारी कर चार लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद ने अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पाये गये व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते थाने में आवेदन दिया है. इन लोगो से बकाया राशि व जुर्माने की कुल राशि के रूप में एक लाख दो हजार दो सौ दो रुपये वसूल किया जाना है. जानकारी अनुसार कनीय अभियंता अभिषेक आनंद के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लगमा पंचायत के विभिन्न वार्डों में जांच अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान डुमरा वार्ड एक निवासी गिरीश यादव, वार्ड दो निवासी इंदल महतो व लगमा के वार्ड 10 निवासी चांदी झा को बकाया राशि भुगतान नही होने से विद्युत विच्छेद करने के बावजूद अवैध रूप से विद्युत प्रयोग करते पाया गया. जबकि लगमा वार्ड आठ निवासी बम शंकर मिश्र को अवैध रूप विद्युत की चोरी करते पाया गया. कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि अवैध रूप से विद्युत चोरी से नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड को 69717 रुपये का नुकसान हुआ है. इन लोगों से बकाया व जुर्माना राशि का कुल एक लाख दो हजार दो रुपये वसूल किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है