सभी घायलों को सिमरी से सदर अस्पताल किया गया रेफर, पुलिस कर रही जांच सिमरी बख्तियारपुर. सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरगामा और मुबारकपुर के बीच एसएच 95 पर गुरुवार की दोपहर सड़क हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में यह दुर्घटना हुई. टक्कर इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये और सभी युवक सड़क पर दूर जा गिरे. घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर रैठी गांव निवासी तीन युवक नीरज कुमार, पांडव कुमार और मिथुन कुमार सवार होकर सलखुआ की ओर से आ रहे थे, जबकि दूसरी दिशा से गोसपुर गांव वार्ड संख्या 2 निवासी मसुदन यादव के पुत्र राजदीप कुमार दूसरी बाइक पर सवार होकर सिमरी बख्तियारपुर की ओर से जा रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइकों की गोरगामा-मुबारकपुर के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी. हादसे की जानकारी देते हुए घायल युवक नीरज कुमार के भाई प्रवेश कुमार ने बताया कि हमलोग एक साथ सलखुआ की ओर से आ रहे थे. मैं पीछे था. मुबारकपुर के पास पहुंचा तो देखा कि सड़क पर भारी भीड़ जुटी है. पुछताछ करने पर पता चला कि हादसा हो गया है. जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि मेरा ही भाई और उसके साथी घायल पड़े हैं. एंबुलेंस बुलवाकर तुरंत सभी को अस्पताल भिजवाया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से एसएच 95 पर यातायात नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, क्योंकि यह मार्ग लगातार सड़क दुर्घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है