सुल्तानगंज-देवघर कांवर पथ पर कहुआ में कांवरियों के लिए लगाया निशुल्क सेवा शिविर
सिमरी बख्तियारपुर. सावन माह के पवित्र अवसर पर डाक एवं कांवरिया संघ कोसी कमिश्नरी, सहरसा के तत्वावधान में मुंगेर जिला अंतर्गत कहुआ स्थित सुल्तानगंज-देवघर कांवरिया पथ पर निशुल्क सेवा शिविर की स्थापना की गयी है. यह शिविर पूरे सावन माह तक लगातार संचालित रहेगा. सेवा शिविर का उद्देश्य डाक व सामान्य कांवरियों को यात्रा के दौरान सहयोग और सुविधा प्रदान करना है. शिविर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की जा रही है. सेवा समिति से जुड़े सुभाष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य है कि कांवर यात्रा के इस कठिन मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए सहज और सुरक्षित बनाया जाये. हर दिन हजारों श्रद्धालु इस शिविर में रुक रहे हैं और विभिन्न सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं.श्रद्धालु हो रहे गदगद
शिविर में दिन-रात सेवा में जुटे स्वयंसेवक लगातार कांवरियों को राहत देने में लगे हैं. थके-मांदे श्रद्धालुओं को यहां आराम, उपचार एवं भोजन-पानी की व्यवस्था सुलभ करायी जा रही है. डाक कांवरियों के लिए भी विशेष तेज गति विश्राम सेवा, ऊर्जावान पेय पदार्थ, और चिकित्सीय राहत की विशेष सुविधा प्रदान की गयी है. सुभाष यादव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कांवर यात्रा सिर्फ धार्मिक आस्था का पर्व न रह जाए, बल्कि सेवा, सहयोग और समर्पण का प्रतीक भी बने. हम सभी श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे हैं, चाहे वे किसी भी क्षेत्र या राज्य से हों.पुलिस और प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय
इस सेवा शिविर को सुचारु रूप से संचालित करने में स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और चिकित्सा पदाधिकारियों का सहयोग भी सराहनीय रहा है. हर दिन शिविर स्थल पर नियमित निगरानी और सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. सेवा शिविर से लाभान्वित श्रद्धालुओं ने समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह की सेवा यात्रा को आसान बनाती है. यहां जो अपनापन और सहयोग मिल रहा है, वह अविस्मरणीय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है