सहरसा . कैंसर मरीज की सेवा के प्रति समर्पित श्री शंकर बाबू स्मृति सेवा फाउंडेशन निर्देशक गणेश कुमार भगत ने पटना के जयप्रभा मेदांता अस्पताल में मरीज के निशुल्क इलाज करवाने में सफलता प्राप्त की. गणेश ने बताया कि मरीज के परिजन सहरसा निवासी संजय कुमार की धर्मपत्नी कैंसर मरीज निर्मला देवी के बारे में जानकारी मिलते ही मरीज को जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय मधेपुरा में भर्ती कराया गया. इलाजरत मरीज के सभी जांच होने के बाद चिकित्सक ने कैंसर बीमारी के बारे में मरीज के परिजन को जानकारी देते रेफर कर दिया. जिसके बाद रेफरल कागजात को बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के ई पोर्टल पर अपलोड कराकर गणेश ने मरीज को जयप्रभा मेदांता अस्पताल में भर्ती कराकर निशुल्क इलाज कराने में सफलता प्राप्त की. उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो सकेगा मरीज को आर्थिक परेशानी ना हो इसके लिए उनका हरसंभव प्रयास जारी रहेगा. गणेश ने बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा ई पोर्टल कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते आमजनों से भी अपील की है कि कोई भी कैंसर मरीज हो तो श्री शंकर बाबू स्मृति सेवा फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर 7631215199 पर जानकारी दें. इस नेक कार्य की प्रशंसा करते परिजन संजय कुमार ने आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है