सलखुआ. प्रखंड के सलखुआ पंचायत के वार्ड संख्या सात में रविवार अपराह्न गैस सिलिंडर में लीकेज के कारण लगी आग से परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल गणेश कुमार को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सलखुआ पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि घर में गैस सिलिंडर रखा हुआ था, जो लीक हो गया. वहीं गणेश काम कर रहा था कि आग लग गयी. जिसको गणेश ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसके शरीर में भी आग लग गयी. उसी हालत में उसने हिम्मत नहीं हारी व गैस को बंद कर दिया. प्रत्यक्षयदर्शी ने आग बुझा कर उसे अस्पताल पहुंचाया. अचानक घटी घटना से परिवार जन परेशान हो गये हैं. गणेश छोटी सी दुकान चला कर परिवार चलाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है