25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रुटीन के अनुसार वर्ग संचालन पर अतिथि शिक्षक दें ज्यादा ध्यानः प्रधानाचार्य

रुटीन के अनुसार वर्ग संचालन पर अतिथि शिक्षक दें ज्यादा ध्यानः प्रधानाचार्य

अतिथि सहायक प्राध्यापकों के साथ प्रधानाचार्य ने की बैठक सहरसा . राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय शिक्षक प्रकोष्ठ में अतिथि सहायक प्राध्यापकों के नवीनीकरण के बाद मंगलवार को हुए योगदान पर महाविद्यालय में बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते प्रधानाचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि वे कुलपति का दिल से आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने समय पर अतिथि सहायक प्राध्यापकों का नवीनीकरण प्रक्रिया को पूरा करने में अपना अमूल्य समय दिया. कुलपति ने आरएम कॉलेज में अपने पिछले निरीक्षण के क्रम में महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था व वर्ग संचालन व्यवस्था से संतुष्ट हो प्रसन्नता व्यक्त की थी. वे विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को अग्रसर करने में हमेशा तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि सभी अतिथि सहायक प्राध्यापकों का राज्य सरकार द्वारा जल्द नियमितीकरण हो. शिक्षक वर्ग संचालन के साथ अपनी मर्यादा को बरकरार रखें. महाविद्यालय के समुचित विकास में सदैव तत्पर रहें. सभी शिक्षक महाविद्यालय स्थित लाईब्रेरी में उपलब्ध पुस्तक से ज्ञान अर्जित करें. रुटीन के अनुसार वर्ग संचालन पर ज्यादा ध्यान दें. उन्होंने कहा सभी शिक्षक अपना बायोडाटा महाविद्यालय के वेबसाइट पर निश्चित रूप से दर्ज करा लें. जो भविष्य के लिए अच्छा रहेगा. उन्होंने कुलसचिव प्रो डॉ अशोक कुमार ठाकुर का आभार व्यक्त करते कहा कि उनके आने से विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालय में लगातार शैक्षणिक वातावरण में सुधार हो रहा है. डॉ अरुण कुमार झा ने कहा कि छात्रों की जितनी ज्यादा संख्या होगी, महाविद्यालय की उतनी गरिमा बढ़ेगी. डॉ इंद्रकांत झा ने कहा। कि पहले भी आप लोग अच्छे ढंग से वर्ग संचालन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. आगे और ज्यादा तल्लीनता से कार्य संपादित करने में अपनी भूमिका निभायेंगे. संचालन डॉ अक्षय झा, धन्यवाद ज्ञापन डॉ आलोक झा एवं स्वागत डॉ सुमंत कुमार ने किया. मौके पर डॉ उर्मिला अरोड़ा, डॉ लक्ष्मी कांत कर्ण, डॉ रामानंद कुमार रमण, डॉ पूजा कुमारी, डॉ मंसूर आलम, डॉ वीणा कुमारी मिश्रा, डॉ डेजी कुमारी, डॉ रुपक कुमारी, डॉ हन्नी सिन्हा, डॉ सुप्रिया कश्यप, प्रियदर्शिनी, डॉ किरण मिश्रा, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ कृष्ण कुमार यादव, डॉ सुदीप कुमार झा, डॉ कमलाकांत झा, डॉ विलो राम, डॉ अखिलेश कुमार मिश्र, डॉ प्रशान्त कुमार मनोज, डॉ रुद्र किंकर वर्मा, डॉ पंकज कुमार यादव, नवीउल इस्लाम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel