एक सप्ताह पूर्व हुई हत्या कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सहरसा. सदर पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुई हत्या कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए इस जघन्य वारदात के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के धमसैना निवासी जंगल मुखिया के रूप में हुई. प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि इस सनसनीखेज हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और पारिवारिक है. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को सदर थाना के कार्यरत डायल 112 की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कहरा कुटी-बनगांव रोड के किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. तत्काल इस सूचना से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष सदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल को घेराबंदी कर सुरक्षित किया. साथ ही साक्ष्य संकलन के लिए डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को बुलाया. प्रारंभिक जांच में शव की पहचान जंगल मुखिया, पिता स्व कामेश्वर मुखिया, निवासी धमसेना वार्ड नंबर 1, थाना सौरबाजार के रूप में हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.मामला दर्ज, त्वरित अनुसंधान प्रारंभ
मृतक की पत्नी के दिए आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक, तकनीकी और मानवीय आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कृष कुमार, पिता स्व कामो शर्मा, निवासी धकजरी वार्ड नंबर 12, थाना सोनवर्षा कचहरी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान कृष कुमार ने स्वीकार किया कि उसने जंगल मुखिया की हत्या की योजना मृतक की पत्नी के साथ मिलकर बनायी थी.पत्नी के साथ अवैध प्रेम संबंध
पुलिस पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी कृष कुमार का मृतक जंगल मुखिया की पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मृतक को रास्ते से हटाने के लिए कृष कुमार ने 12 जुलाई की देर शाम मृतक को बहाने से साइकिल से कहरा कुटी सड़क किनारे सुनसान में ले गया. मृतक जब पेशाब कर रहा था, इसी दौरान कृष ने पीछे से ईंट से सर पर हमला कर दिया. मृतक जब गिर गया तो गले में गमछा लगाकर घसीटते हुए बाउंड्री वॉल के अंदर छोड़ दिया. 13 जुलाई को लोगों ने देखा तो समझा कि कोई नशे में बेहोश है. योजना के तहत जंगल मुखिया की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया, ताकि मामला दुर्घटना जैसा प्रतीत लगे. कृष ने हत्या में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. टीम में सदर थानाध्यक्ष, सुबोध कुमार, पुअनि विजय पासवान, टीओपी 2 प्रभारी सनोज कुमार वर्मा, पुअनि खुश्बू कुमारी, आसूचना इकाई के रजनीश कुमार शामिल थे. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने इस पूरे कांड के शीघ्र उद्भेदन के लिए अनुसंधानकर्ता टीम को बधाई दी है और कहा कि पुलिस अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शने वाली नहीं है. टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है