25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुने घर से लाखों के सामान की हुई चोरी

सुने घर से लाखों के सामान की हुई चोरी

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड नंबर 11 में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मकान मालिक मृत्युंजय कुमार जो अपने परिवार के साथ फिलहाल पटना में रह रहे हैं रविवार को जैसे ही अपने घर पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो घर के सभी कमरे का ताला भी टूटा मिला व कमरों के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरी की इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि शोएब अख्तर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये. पुलिस ने पूरे घर का निरीक्षण किया व आसपास के लोगों से पूछताछ की. पीड़ित मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वे काफी समय से पटना में परिवार के साथ रह रहे हैं व समय-समय पर घर की देखरेख के लिए सहरसा आते रहते हैं. रविवार को जब वे घर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला. उन्होंने बताया कि मां के आने के बाद ही पूरा पता चलेगा की चोरों द्वारा कितने सामानों की चोरी की गयी है. फिलहाल तीन गैस सिलेंडर व टीवी की चोरी का पता चला है. अनुमान है कि चोरी की कुल राशि लाखों में हो सकती है. लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में इस क्षेत्र में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किये गये हैं. लोगों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की. जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. जिससे किसी संदिग्ध गतिविधि की पहचान की जा सके. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है, सिरवार गोलीकांड के प्राथमिकी अभियुक्त रजनीश गिरफ्तार, भेजा जेल महिषी. पिछले 28 जून को सिरवार गांव में घास काटने के विवाद में हुई गोलीबारी के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त छतरी पंजियार के पुत्र रजनीश कुमार को सिरवार पुनर्वास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मालूम हो कि विवाद में स्थानीय ग्रामीण नीतीश कुमार गोली लगने से जख्मी हुआ था व उसने गांव के ही दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अंग्रेजी शराब बरामद मामले में एक कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को पटोरी वार्ड 11 में छापेमारी कर 16.845 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने पटोरी निवासी जितेंद्र महतो उर्फ जीतू पर प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई पंकज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जिसमें नवीन कुमार के घर के पीछे शौचालय में रखा 16.845 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस जांच में पता चला की यह शराब जितेंद्र महतो उर्फ़ जीतू ने छिपाकर रखा था. मध निषेध के तहत कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 60 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में 60 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया गया. पुलिस द्वारा की गयी घेराबंदी में रविवार को क्षेत्र के राजनपुर बाजार में पुलिस बल के जवानों ने छह लीटर कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ स्थानीय ग्रामीण मीर शमद के पुत्र मीर शाकिर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel