सिमरी बख्तियारपुर. बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के नया प्राथमिक विद्यालय हिंदुपुर की हालत अस्त-व्यस्त कर दी. तेज बारिश के कारण विद्यालय पूरी तरह जलमग्न हो गया, जिससे विद्यालय में अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार जब बारिश शुरू हुई उस वक्त विद्यालय में पढ़ाई चल रही थी. इसी दौरान विद्यालय के दो कमरे, मध्याह्न भोजन का कक्ष और बरामदा जलमग्न हो गया. स्थिति इतनी भयावह हो गयी कि बच्चों को आनन-फानन में बाहर निकालना पड़ा. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुभाष कुमार ने बताया कि स्थिति की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दे दी गयी है. भारी जलजमाव के कारण विद्यालय में पढ़ाई संभव नहीं हो पा रही है. जब तक पानी की निकासी नहीं होता, तब तक बच्चों की पढ़ाई बाधित रहेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब बारिश में विद्यालय परिसर जलमग्न हुआ हो. हर बार बारिश में पानी भर जाता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल रहा है. विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय अभिभावकों ने नगर परिषद से जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर की ऊंचाई बढ़ाने और समुचित जल निकासी के लिए विशेष योजना बनाए जाने की आवश्यकता जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है