हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार
बनमा. ईटहरी में तेज रफ्तार के कहर ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामला थाना क्षेत्र के कुशमी गांव के समीप का है, जहां शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार ई रिक्शा ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया. देर रात अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सरबेला गांव निवासी 60 वर्षीय समीम उद्दीन के रूप में हुई. मृतक के परिवार में छह बेटियां और दो बेटे हैं. एकमात्र कमाने वाले की मौत से परिवार में मातम छा गया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि ई-रिक्शा से दुर्घटना हुई है. पोस्टमार्टम कराकर परिवार को शव सुपुर्द कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है