सिमरी बख्तियारपुर. सिमरी बख्तियारपुर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. वर्षों से प्रतीक्षित सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12553/12554 के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग अब हकीकत बनने की ओर अग्रसर है. स्थानीय सांसद राजेश वर्मा के इस महत्वपूर्ण मुद्दे को जोर से उठाने एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखने के बाद यह सकारात्मक पहल हुई है. प्राप्त जानकारी अनुसार सांसद राजेश वर्मा के 28 मई को प्रेषित पत्र के जवाब में केंद्रीय रेलमंत्री ने ना केवल धन्यवाद ज्ञापित किया, बल्कि तीन जून को जारी अपने पत्र के माध्यम से संबंधित रेलवे निदेशालय को मामले की विस्तृत जांच करने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस के ठहराव सहित अन्य संबंधित पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जाएगी. इस खबर के प्रकाश में आते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है. लोगों में यह प्रबल उम्मीद जगी है कि जल्द ही उन्हें इस महत्वपूर्ण ट्रेन की सुविधा अपने ही स्टेशन पर मिल सकेगी.
वैशाली एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने से हो रही है असुविधा
गौरतलब है कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली, कानपुर, लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों के लिए यात्रा करते हैं. वैशाली एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने के कारण उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था. यात्रियों को या तो सहरसा जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी. या फिर अन्य वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ता था. इसमें समय व धन दोनों की अधिक खपत होती थी. इस संबंध में सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता की यह पुरानी व जायज मांग थी. उन्होंने इसे पूरी गंभीरता से रेल मंत्री के समक्ष रखा. उन्हें प्रसन्नता है कि रेल मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते जांच के आदेश दिये हैं. पूरी उम्मीद है कि जांच सकारात्मक होगी एवं जल्द ही सिमरी बख्तियारपुर वासियों को वैशाली एक्सप्रेस के ठहराव की सौगात मिलेगी. इधर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के इस कदम की प्रशंसा की एवं सांसद राजेश वर्मा के अथक प्रयासों के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया. सभी को अब उस दिन का इंतजार है जब वैशाली एक्सप्रेस सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी एवं क्षेत्र के विकास को एक नयी गति मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है