24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Horrific Accident: सिमरी बख्तियारपुर-मुरली रूट में भीषण हादसा, ट्रक- सीएनजी की टक्कर में एक की मौत, चार घायल

Horrific Accident: सहरसा के बनमा ईटहरी में तेज रफ्तार गाड़ी सिमरी बख्तियारपुर-मुरली मार्ग पर देर रात हुए सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की जान चली. हादसे में सीएनजी ऑटो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

Horrific Accident: सहरसा जिले के बनमा ईटहरी क्षेत्र में तेज रफ्तार की वजह से हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिमरी बख्तियारपुर-मुरली मार्ग पर शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे का है, जहां एक सीएनजी ऑटो और ट्रक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में सात वर्षीय एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि सीएनजी ऑटो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

पटना जाने के लिए निकले थे यात्री

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ सीएनजी ऑटो मधेपुरा जिले से सोनवर्षा होते हुए एनएच 107 के रास्ते सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन जनहित एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. इस ट्रेन से उन्हें पटना जाना था. इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक को देखकर ऑटो चालक संतुलन खो बैठा और ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे के बाद ऑटो में बैठे यात्री सड़क पर गिरकर तड़पते रहे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका

गूंजे चीख-पुकार

दुर्घटना की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. ट्रक के बगल में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ा था और यात्री घायल अवस्था में सड़कों पर पड़े कराह रहे थे. स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी, लेकिन उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला. इसके बाद लोगों ने सीधा दारोगा ज्ञानानंद अमरेंद्र को फोन कर घटना की जानकारी दी. दारोगा खुद मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से सभी घायलों को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल भिजवाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, 100000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बच्ची की मौत से गांव में मातम

हादसे में जान गंवाने वाली सात वर्षीय बच्ची की पहचान मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के मुरौत गांव वार्ड नंबर 15 निवासी पवन शर्मा की बेटी सृष्टि कुमारी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में रंजीत मंडल, सलिता देवी, पवन शर्मा और उनकी पांच वर्षीय बेटी आरुषि कुमारी शामिल हैं. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक फरार हो गया है.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel