26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांकेतिक हड़ताल के बाद आवास कर्मियों ने शुरू किया अनिश्चित कालीन हड़ताल

आवास कर्मियों ने शुरू किया अनिश्चित कालीन हड़ताल

मांगे माने जाने तक जारी रहेगा हड़तालः हिमांशु सहरसा . सगासा संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आवास कर्मी संघ जिला इकाई ने अपने तीन दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन के बाद मंगलवार से स्टेडियम प्रांगण के बाहरी भाग में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया. अपने 16 सूत्री मांगों को लेकर आवास कर्मी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. संघर्ष समन्वय समिति जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार, पर्यवेक्षक गोपाल जी, खुशबू कुमारी, दिवाकर कुमार, लेखा सहायक देवेश कुमार, भोगेंद्र भंडारी ने कहा कि संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिन सांकेतिक हड़ताल किया. इस दौरान संघ की मांगों पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई. जिसे देखते हुए राज्य स्तर पर संघ के निर्णय के आलोक में मंगलवार से सभी आवास कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इसके लिए जिलाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन सौंप हड़ताल को जारी रखने की जानकारी दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि हड़ताल का मुख्य उद्देश्य आवास कर्मियों के मानदेय में वृद्धि, सेवा स्थाईकरण, सेवा नियमितीकरण के लिए उच्च स्तरीय कमेटी के सिफारिश को लागू करने के लिए कानून में संशोधन, सेवा पुस्तिका संधारण सहित 16 सूत्री मांग शामिल है. उन्होंने कहा कि हड़ताल में जिले के सभी आवास कर्मी शामिल हैं. जबतक मांगे नहीं मानी जाएगी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा. जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने कहा कि मानदेय इतना अल्प है कि एक आदमी का इस महंगाई में गुजारा असंभव है. ऐसे में समय समय पर आवास कर्मी सरकार से मांग करते रहे. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी. थक हारकर व परेशान होकर हड़ताल करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गरीबों के आशियाने के लिए वे लोग काम कर रहे हैं. लेकिन खुद का आशियाना कौन कहे परिवार चलाना कठिन है. मौके पर पर्यवेक्षक गोपाल जी, दिवाकर जी, रमण जी, खुशबू, लेखा सहायक देवेश कुमार, योगेंद्र भंडारी, संपत कुमार, नीरज कुमार, ग्रामीण आवास सहायक कर्मवीर कुमार, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, लिपि कुमारी, सपना कुमारी, कोमल रानी, अरफा नूरी सहित अन्य सभी कर्मी मौजूद थे. मध्य विद्यालय सरौनी में चार शिक्षकों ने दिया योगदान महिषी. राज्य सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण आदेश के आलोक में क्षेत्र के मध्य विद्यालय सरौनी में मंगलवार के दिन वर्ग एक से पांच में चार शिक्षकों ने योगदान दे सेवा की शुरुआत की. शिक्षक अनीश कुमार, मिथिलेश कुमार, शिक्षिका मनीषा भारती व प्रतिभा प्रिया ने विद्यालय प्रधान परमानंद पासवान क़ो स्थानांतरण आदेश की प्रतिलिपि हस्तगत कराते योगदान लिया. मौके पर शिक्षक अविनाश कुमार भगत, वेद प्रकाश, राजीव कुमार झा, सोहन बसफोर, शिक्षिका अनुराधा कुमारी, कुमारी प्रतिभा गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel