किशोरियों के स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण पहल. नवहट्टा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय व आदर्श मध्य विद्यालय नवहट्टा में एचपीवी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अमित चंचल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस मौके पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. साथ ही यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित करना है. एचपीवी वैक्सीन, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस से बचाव करता है. जो यौन संपर्क से फैलने वाला एक सामान्य वायरस है. समय रहते उपचार नहीं मिलने पर यह सर्वाइकल कैंसर का कारण बन सकता है. यह अभियान स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से संभव हो सका है. विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस जागरूकता एवं टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी. साथ ही, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एचपीवी वैक्सीन की उपयोगिता, सुरक्षा एवं इससे संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के लिए जानकारी भी साझा की.168 बच्चों को टीका दिया गया. इस मौके पर सभी छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों से अपील की गयी कि वे इस जनस्वास्थ्य अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें और किशोरियों के उज्ज्वल एवं स्वस्थ भविष्य की दिशा में योगदान दें. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक अमित चंचल, बीसीएम राहुल गुप्ता, मॉनिटर अमर कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है