जिलाधिकारी करेंगे एक दिवसीय नियोजन मेले का उद्घाटन सहरसा . श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा सोमवार को जिला स्कूल के परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक किया जा रहा है. सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय भरत जी राम ने बताया कि आयोजित नियोजन मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा. इस नियोजन मेला में 23 बाह्य नियोजकों द्वारा कुल 3459 व नौ स्थानीय नियोजकों द्वारा कुल 252 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है. इस तरह कुल 3711 अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्राप्त होने वाला है. विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार निजी क्षेत्र में रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. विभागीय निदेशानुसार आठवीं से लेकर उच्चत्तर व तकनीकी योग्यताधारी उम्मीदवार जिनकी आयु 18 वर्ष एवं इससे उपर हो व उनका निबंधन एनसीएस पोर्टल पर हो इस नियोजन मेला में भाग ले सकते हैं. नियोजन मेले में एनसीएस पोर्टल पर निशुल्क निबंधन की सुविधा उपलब्ध है. रोजगार के विभिन्न सेक्टर्स मेडिकल, ऑटोमोबाईल, विपणन, वित्त व बीमा, होटल, सुरक्षा, सेल्स, माइक्रो फिनान्स, ई-कार्मस सहित अन्य क्षेत्रों में कुल 32 कंपनियों द्वारा 3711 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है. शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. साथ ही साथ अपने कॅरियर की शुरूआत करने वाले बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए बिहार सरकार द्वारा प्रदत्त योजना शामिल है. स्टडी किट वितरण नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 60 छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क स्टडी किट का वितरण जिलाधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा. साथ ही विभागीय निदेशानुसार स्वरोजगार के लिए टूल किट का भी वितरण निकट भविष्य में किया जायेगा. जिसके लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इस नियोजन मेला में रोजगार के साथ बिहार सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना की जानकारी विभिन्न विभागीय स्टॉल के माध्यम से दिया जाएगा. साथ ही व्यावसायिक मार्गदर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है. मोटिवेशनल स्पीकर एवं लाईफ स्टाईल ट्रेनर विकास कुमार सिंह अपने उपस्थिति से अभ्यर्थियों अभिप्रेरित करेंगे. मेले का मुख्य आकर्षण दिव्यांगजनों को रोजगार, महिलाओं को रोजगार के अवसर, आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों का आगमन, एमआरएफ, सनब्राईट मेनपावर, यूनिवर्सल इंटरप्राइजेज, वीनस इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन प्रायवेट लिमिटेड, गुडविल इंडिया मेनेजमेंट ग्रुप कंपनी, लेबरनेट सर्विस सहित कंपनियों की सहभागिता होगी. लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज, ब्रजेश ऑटोमोबाईल प्रायवेट लिमिटेड, एसबीआई लाईफ, एमयू होप, राष्ट्रीय बीमा कंपनी, एलआईसी ऑफ इंडिया, होटल हॉलिडे, वी मार्ट सहित अन्य स्थानीय नियोजकों द्वारा 252 रिक्तियां अधिसूचित है. वहीं जिलाधिकारी द्वारा 60 अभ्यर्थियों को स्टडी किट वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है