23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना मेरी पहली प्राथमिकता : दिनेश

प्रखंड क्षेत्र स्थित कई सरकारी विद्यालयों में सोमवार को बीपीएससी से चयनित प्रधानाध्यापक ने योगदान किया.

सत्तरकटैया. प्रखंड क्षेत्र स्थित कई सरकारी विद्यालयों में सोमवार को बीपीएससी से चयनित प्रधानाध्यापक ने योगदान किया. बरहसेर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय मंझोल में प्रधानाध्यापक के पद पर योगदान लेने के बाद शिक्षकों, अभिभावकों व छात्र छात्राओं को संबोधित करते दिनेश कुमार ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के सहयोग व समन्वय से बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर सरकार के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूपेंद्र कुमार भुवन ने बताया कि सरकार ने मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर प्लस टू विद्यालय बना दिया है. लेकिन अभी तक आधारभूत संरचना का विकास नहीं हुआ है. जिसके लिए कई बार पत्राचार भी किया गया है. पूर्व से जो व्यवस्था है, उसी में मिलजुल कर एक से बारहवीं तक चलाना है. पूर्व से एक ही प्रधानाध्यापक सभी संचालित कर रहे थे. अब हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक आ गये हैं. इस विद्यालय में कमरों के अभाव में एक ही कार्यालय में दोनों प्रधानाध्यापक की कुर्सी लगेगी और दोनों कार्यालय चलेगा. इस मौके पर प्रधानाध्यापक परवेज आलम, शिक्षक राकेश रमन, मृत्युंजय कुमार, रामकिशोर कुमार, अमित अमन, कुंदन कुमार, आशीष कुमार, रामपुकार ठाकुर, स्नेहा दीक्षित, रक्षा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel