खुले में मीट-मछली नहीं बेचने का दिया सख्त निर्देश सहरसा. नगर निगम में पदभार ग्रहण करते ही नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने नगर वासियों से जो वादा किया था, उसको मूर्त रूप देने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. एक ओर जहां सफाई को लेकर नगर निगम सजग है. वहीं दूसरी ओर शहर की मुख्य समस्या अतिक्रमण से निजात पाने के लिए नगर आयुक्त ने कमेटी गठित की है. नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी मंदिरों की साफ सफाई लगातार करायी जा रही है एवं सभी वार्डों में फोगिंग कराया जा रहा है. पवित्र सावन महीना को देखते खुले में मीट, मछली बेचने पर राज्य सरकार के प्रतिबंध के आलोक में शनिवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नगर निगम द्वारा मीट व मछली की दुकानों को हटाया गया. साथ ही खुले में मीट-मछली बेचने पर पूरी तरह प्रतिबंध को लेकर सख्त हिदायत दी गयी. नगर निगम आयुक्त प्रभात कुमार झा के निर्देश पर नगर प्रबंधक अभिसार कुमार, नगर मिशन प्रबंधक आनंद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल व नगर निगम के कर्मियों ने कचहरी ढ़ाला के निकट, सुपर बाजार के निकट एवं मीर टोला पेट्रोल पंप के निकट स्थित मांस, मछली मार्केट को हटाते स्वच्छता को देखते ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. मौके पर मौजूद नगर प्रबंधक अभिसार ने बताया कि खुले में मीट-मछली बेचना पूरी तरह प्रतिबंधित है. ऐसे में सावन महीना को देखते राज्य सरकार के निर्देश पर नगर आयुक्त ने खुले में मीट-मछली बेचने वाले को सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर मीट मछली बेचने वालों को पूरी तरह हटा दिया गया है. साथ ही सख्त हिदायत दी गयी है कि खुले में मीट-मछली नहीं बेचें. ऐसा करते पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है