युवा कांग्रेस ने बेरोजगारों से भाग लेने का किया आग्रह सहरसा . जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में युवा कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को आगामी 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा बेरोजगार लोगों को रोजगार देने की व्यवस्था को लेकर बैठक की. जानकारी देते युवा जिलाध्यक्ष नीरज निराला ने कहा कि इस रोजगार मेले में 225 कंपनियां बिहार में आ रही है. यहां मैट्रिक पास, इंटर पास, स्नातक पास व अन्य कैटेगरी के युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है. इससे पूर्व भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली व राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था की गयी. जिसमें करीब सात हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिली. बिहार के युवाओं से भी उन्होंने विनम्र निवेदन किया कि अपने-अपने कागजात के साथ ज्ञान भवन पटना पहुंचे एवं अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करा कर कंपनियों के सामने इंटरव्यू दें. मौके पर एआईसीसी ऑब्जर्वर राजू बहादुर निषाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्री प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस रामशरण कुमार, डेविड यादव, विवेक कुमार यादव, रविकांत राजा, पुसकर यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है