सौरबाजार. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने माय बहन मान योजना की जानकारी महिलाओं को दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिला महासचिव संतोष कुमार पासवान ने की. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बद्री प्रसाद यादव ने महिलाओं को संबोधित करते कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी तो महिलाओं के खाते में 25 सौ रुपया प्रति महीना राहुल गांधी ने देने का वादा किया है. यह निश्चित रूप से मिलेगा. उन्होंने कहा कि जहां पर कांग्रेस या उनके गठबंधन का सरकार है वहां पर महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है. इसी प्रकार बिहार में भी महिलाओं के प्रति सम्मान राशि दी जाएगी. गैस सिलेंडर की कीमत भी कम की जाएगी. इस अवसर पर बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रतिनिधि रामशरण कुमार, अनमोल यादव, मो जमाल, हमीदा खातून, रुखसाना परवीन, जमीला खातून, नुसरत प्रवीण, राधा देवी, अहिल्या देवी, कंचन देवी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है