25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नूतन देवी ने साबित किया मेहनत व सही मार्गदर्शन से की जा सकती गरीबी दूर

गरीबी में जीवन गुजर-बसर करने वाली महिलाओं के लिए जीविका किसी वरदान से कम नहीं है. आज जीविका से जुड़कर जिले के हजारों गरीब परिवार आज सम्मान की जिंदगी जी रहे हैं.

जीविका ने दिया सहयोग, तो आत्मनिर्भर बनीं नूतन देवी सहरसा. गरीबी में जीवन गुजर-बसर करने वाली महिलाओं के लिए जीविका किसी वरदान से कम नहीं है. आज जीविका से जुड़कर जिले के हजारों गरीब परिवार आज सम्मान की जिंदगी जी रहे हैं. जिले के सोनवर्षा तमकुल्हा नूतन देवी की कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने जीवन को बदलने का सपना देखती हैं. नूतन देवी की स्थिति तब बेहद दयनीय हो गयी जब उनके पति का अचानक निधन हो गया. तीन छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश का बोझ व बेटी की शादी के लिए लिया गया कर्ज उनकी जिंदगी को और कठिन बना रहा था. नूतन देवी के जीवन में बदलाव तब आया, जब उन्हें जीविका के स्वयं सहायता समूह से जोड़ा गया सबसे पहले उन्हें एसडीएफ के तहत राशि प्रदान की गयी. जिससे उन्होंने अपने घर की मरम्मत करायी. इसके बाद एलईएफ की राशि का उपयोग कर उन्होंने बकरी पालन शुरू किया. सतत जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से दीदी को लगातार सहायता मिलती रही. खेती-बाड़ी व बकरी पालन के जरिए नूतन देवी ने अपने बच्चों का पालन-पोषण करना शुरू किया. उनका आत्मविश्वास बढ़ा व उन्होंने कर्ज चुकाकर अपने परिवार को एक नई दिशा दी. आज नूतन देवी ना केवल आत्मनिर्भर हैं. बल्कि खेती व बकरी पालन के जरिए नियमित आय अर्जित कर रही हैं. उन्होंने साबित कर दिया कि मेहनत व सही मार्गदर्शन से किसी भी मुश्किल को हराया जा सकता है. अपने बच्चों की बेहतर परवरिश व शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए नूतन देबी पूरी तरह समर्पित हैं. उनकी बेटियां भी अब अपने जीवन को संवारने के लिए प्रेरित हो रही हैं. नूतन देवी के लिए सतत जीविकोपार्जन योजना एक वरदान साबित हुई. उन्होंने कहा कि उन्हें और फंड मिलेगा तो वह अपने रोजगार को और विस्तार देगी व अपने परिवार को और अधिक खुशहाल बनायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel