विद्युत विभाग के क्षेत्रीय व अंचल कार्यालय में सेवा का किया शुभारंभ सहरसा. स्वच्छता व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नयी मिसाल कायम करते जिले में जीविका दीदियों ने नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय व अंचल कार्यालय की साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाल ली है. इस सेवा की शुरुआत एक विशेष कार्यक्रम के तहत की गयी. जिसमें जीविका व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस पहल का उद्देश्य कार्यालय परिसरों को स्वच्छ बनाये रखना है. साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना भी इसका एक प्रमुख उद्देश्य है. अब इन दोनों कार्यालयों की साफ-सफाई जीविका की चयनित दीदियों द्वारा नियमित रूप से की जायेगी. इसके लिए दीदियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है व आधुनिक सफाई उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं. जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्लोक कुमार ने कहा कि यह कदम ना केवल महिलाओं के लिए रोजगार के नये अवसर उपलब्ध करायेगा. बल्कि उन्हें समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी अवसर देगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की भागीदारी से सरकारी कार्यालयों की छवि भी सकारात्मक रूप से बदलेगी. कार्यक्रम में शामिल दीदियों ने इस जिम्मेदारी को गर्व व आत्मविश्वास से स्वीकार किया. दीदियों ने बताया कि इस कार्य से उन्हें अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी व वे समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करेंगी. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी इस पहल की सराहना की व इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे कार्यालय की साफ-सफाई में निरंतरता बनी रहेगी. साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम के अंत में जीविका दीदियों एवं अधिकारियों ने सरकार के इस प्रयास के लिए आभार प्रकट किया. आशा जताया कि यह पहल पूरे बिहार में स्वच्छता एवं महिला सशक्तिकरण की नयी दिशा तय करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है