एक व्यक्ति को लगी गोली, दूसरा लाठी डंडे से हुआ घायल सौरबाजार . जमीन विवाद में जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें दोनों पक्षों से दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए. जिसका इलाज सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस जांच के बाद कार्रवाई में जुट गयी है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पश्चिमी पंचायत के महेशपुर गांव में गुरुवार सुबह की है. जख्मी में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जबकि दूसरा लाठी डंडे से घायल हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार महेशपुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव व सदानंद यादव के बीच बहियार की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. जिसने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्ष एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गये. बताया जाता है कि सदानंद यादव के खेत में धान की रोपनी कर दी गयी थी और फसल में खाद भी डाला गया था. दोनों पक्षों को कई बार थाना में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में भी सुनवाई के बाद हिदायत दी गयी थी. आरोप है कि सुरेंद्र यादव ने उसी खेत से पानी निकाल कर अपने खेत में ले जाने की कोशिश की, जिससे विवाद और बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट और फिर गोलीबारी शुरू हो गयी. इस दौरान होमगार्ड से सेवानिवृत्त हुए सुरेंद्र यादव को गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि दूसरे पक्ष के सुजीत कुमार मारपीट में घायल हुए हैं. घटना के बाद दोनों घायलों को स्वजनों ने सहरसा के अलग-अलग निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है. दोनों पक्ष से एक एक व्यक्ति जख्मी हुए है, जिसका इलाज चल रहा है. जांच की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है