राजकीय रेल थाना मानसी में मामला दर्ज नयी दिल्ली से अपने मायके सिमरी बख्तियारपुर आ रही थी महिला सिमरी बख्तियारपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड के बदला घाट और धमारा घाट स्टेशन के बीच एक महिला यात्री से चलती ट्रेन में करीब साढ़े 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस संबंध में राजकीय रेल थाना मानसी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिला अंतर्गत बेलदौर प्रखंड के सकरोहर गांव निवासी निरंजन कुमार की पत्नी निभा देवी 2 जून को ट्रेन संख्या 15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस से नयी दिल्ली से खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंची. वह अपने परिवार के साथ प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर उतरी थी. उनके साथ तीन ट्रॉली बैग और दो पिट्ठू बैग था. इसके बाद महिला ने अपने मायके सिमरी बख्तियारपुर जाने के लिए साधारण टिकट लेकर ट्रेन संख्या 55566 के कोच संख्या डी 2 में यात्रा प्रारंभ की. बदला घाट से पहले उनका टिकट कहीं गिर गया, जिस कारण उन्होंने फिर से टिकट लेकर उसी ट्रेन में यात्रा जारी रखी. इस दौरान कोच में पहले से एक व्यक्ति बैठा था और खगड़िया के बाद चार से पांच अन्य लोग भी आकर आसपास बैठ गये. उन्होंने अपना सामान ऊपर रख दिया और दो लोग पीड़िता के बैग के पास जाकर बैठ गये. इसी बीच आरोप है कि उन्हीं में से किसी ने महिला के ट्रॉली बैग से सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमका, पांच चकती, एक जितिया, चांदी की तीन जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी पायल और पांच हजार नकद चुरा लिया. इसके बाद सभी धमारा घाट स्टेशन पर ट्रेन से उतर गये. पीड़िता के अनुसार चोरी गये सोने के आभूषणों का कुल वजन करीब 65-70 ग्राम तथा चांदी का वजन लगभग 140 ग्राम था. जिसकी अनुमानित कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. इधर राजकीय रेल थाना मानसी ने पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है